रायपुर से उड़ान भरने वाली इंडिगो की 5 फ्लाइट रद्द, 3 दिनों में 54 फ्लाइट्स कैंसिल



-ट्रेनें फुल, बसों में भी बढ़ी भीड़

रायपुर । रायपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट संचालन संकट गहराता जा रहा है। सोमवार सुबह 11 बजे तक शहर से उड़ान भरने वाली 6 फ्लाइट्स रद्द कर दी गईं। इनमें 5 इंडिगो एयरलाइंस की हैं। रायपुर से मुंबई की 2, हैदराबाद की 2 और बेंगलुरु की 1 फ्लाइट कैंसिल हुई है। वहीं, फ्लाइट संकट से ट्रेनों और बसों में भीड़ बढ़ गई है। इसी तरह रायपुर आने वाली 5 फ्लाइट्स भी रद्द हुई हैं, जिनमें 4 इंडिगो की थीं।

 एक फ्लाइट बेंगलुरु से और तीन हैदराबाद से आने वाली थीं। ये सभी आंकड़े आज सुबह 11 बजे तक के हैं। दिनभर में और भी फ्लाइटें कैंसिल, डायवर्ट और डिले हो सकती हैं। तीन दिन में 54 फ्लाइट रद्द हो चुकी हैं। यात्रियों को न इंडिगो एयर लाइंस से और न ही एयरपोर्ट ऑथोरिटी की ओर कोई जवाब दिया जा रहा है। एयरपोर्ट डायरेक्टर के.के. लहरे कॉल का जवाब नहीं दे रहे।  

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports