बिहार चुनाव: सरकार ने बिहार से नक्सलवाद को पूरी तरह खत्म कर दिया : शाह

 




जमुई। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने शुक्रवार को कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नक्सलवाद और मुख्यमंत्री नीतीश ने जंगलराज खत्म किया और अब बिहार सुशासन से विकास के मार्ग पर आगे बढ़ रहा है। श्री शाह ने आज जमुई जिले में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित रैली को संबोधित करते हुये कहा कि एक समय था जब जमुई लाल खून और लाल आतंक से सना हुआ था। उन्होंने कहा कि यही वो जमीन थी जहां नक्सलवादियों ने अपना ठिकाना बनाया था, लेकिन आज नरेन्द्र मोदी की सरकार ने बिहार से नक्सलवाद को पूरी तरह खत्म कर दिया है।


केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि कभी जमुई लाल आतंक और नक्सलवाद का अड्डा था। उन्होंने कहा कि 150 नक्सलियों में धनबाद-पटना एक्सप्रेस को हाईजैक किया और तीन यात्रियों की हत्या कर दी थी। उन्होंने कहा कि गया, औरंगाबाद और जमुई में नक्सलियों का गहरा दबदबा था, लेकिन श्री मोदी के नेतृत्व में आज बिहार पूरी तरह नक्सलवाद से मुक्त हो गया है। उन्होंने कहा, पहले बिहार में ऐसे जिले थे जहां डर के माहैल में तीन बजे तक ही मतदान होता था। अब शाम पांच बजे तक वोटिंग चल रही है, क्योंकि डर खत्म हो गया है। नीतीश कुमार ने जंगलराज को समाप्त कर दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports