नए भारत के निर्माता का नए छत्तीसगढ़ में अभिनंदन, सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने किया प्रधानमंत्री मोदी का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत



रायपुर| छत्तीसगढ़ राज्योत्सव एवं रजत जयंती महोत्सव में शामिल होने रायपुर पहुंचे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं रायपुर के सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल ने पुष्पगुच्छ भेंट कर आत्मीय स्वागत किया।


इस अवसर पर सांसद श्री अग्रवाल ने प्रधानमंत्री का छत्तीसगढ़ की धरती पर स्वागत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के आगमन से छत्तीसगढ़ का गौरव और भी बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का विजन ही है जिसने ‘नए भारत’ के साथ ‘नए छत्तीसगढ़’ के निर्माण को नई दिशा दी है।


सांसद श्री अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री का यह दौरा छत्तीसगढ़ के विकास और जनकल्याण के लिए नई ऊर्जा लेकर आया है। राज्य की जनता प्रधानमंत्री के प्रति अपने स्नेह और विश्वास को एक बार फिर प्रकट कर रही है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports