अयोध्या के राम मंदिर में ऐतिहासिक ध्वजारोहण की तैयारी तेज पीएमओ को भेजी जानकरी: नृपेंद्र मिश्रा




अयोध्या। अयोध्या के राम मंदिर में ध्वजारोहण कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने की विशेष तैयारी की जा रही है। राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। सभी कार्यक्रमों को सुझाव के रूप में प्रधानमंत्री कार्यालय भेजा जाएगा, उसके बाद वहां से जो निर्देश आएगा, उसके अनुसार काम होगा




राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “राम मंदिर ध्वजारोहण की विशेष तैयारी की जा रही है। प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम को लेकर चर्चा की जा रही है, पीएम मोदी राम मंदिर परिसर में आएं और सभी निर्माण कार्यों को देखें। सभी कार्यक्रमों को सुझाव के रूप में प्रधानमंत्री कार्यालय भेजा जाएगा, उसके बाद वहां से जो निर्देश आएगा, उसके अनुसार काम होगा।”



उन्होंने कहा, “राम मंदिर निर्माण के अधिकांश कार्य अब पूरे हो रहे हैं। अब पौधारोपण और सौंदर्य पर अधिक ध्यान दिया जा रहा है। एक महत्वपूर्ण निर्णय संग्रहालय का है, जिससे जुड़े एक एग्रीमेंट को हम अंतिम रूप प्रदान करेंगे। उस एग्रीमेंट के तहत आईआईटी चेन्नई की सहायक संस्था ‘प्रवर्तन’ को संग्रहालय की टेक्नोलॉजी और डिस्प्ले का कार्य सौंपा जा रहा है। शुरुआती अनुमान के मुताबिक यह एग्रीमेंट करीब 50 करोड़ रुपए का होगा। उन्हें शुरुआत से अंत तक की पूरी जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।”



उन्होंने कहा कि मंदिर के शिखर पर जो पताका लहराए, उसमें किसी प्रकार की तकनीकी आवश्यकता है। रक्षा मंत्रालय के कुछ लोग इस कार्य में एक्सपर्ट हैं, ऐसे में उनकी सहायता ली जाएगी, जिससे 25 नवंबर को होने वाले कार्यक्रम में कोई कठिनाई नहीं होगी। इस विषय पर एक्सपर्ट के साथ बातचीत की गई है। वे शिखर के कलश तक जाकर देखना चाहते हैं कि झंडे के पोल में किसी प्रकार की अड़चन तो नहीं। हर प्रकार का विकल्प उनके सामने हैं। एक तरह से फूल प्रूफ पताका लहराने की जिम्मेदारी रक्षा मंत्रालय को दी गई है।”

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports