दिल्ली में कार विस्फोट में नौ लोग मारे गये, 40 गंभीर रूप से घायल

 


नयी दिल्ली । राजधानी में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार शाम को एक कार में हुए धमाके में नौ लोगों की मौत हो गयी तथा 40 लोग गंभीर रुप से घायल हो गये। यह जानकारी समीप के सरकारी अस्पताल एलएनजेपी हॉस्पीटल के एक वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी ने दी।


विस्फोट के बाद कई गाडियों में आग लग गयी थी। जिस गाड़ी में विस्फोट हुआ था उसके परखच्चे उड़ गये। एलएनजेपी हॉस्पीटल के चिकित्सा अधीक्षक डा. बीएल चौधरी ने कहा, "आठ घायलों ने अस्पताल आने से पहले ही दम तोड़ दिया था। छह लोग गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती किये गये है। एक व्यक्ति की हालत स्थिर है।"


घटना के तुरंत बाद दिल्ली पुलिस के अधिकारी और अन्य जांच एजेंसियों की टीमें घटनास्थल पर पहुंचकर राहत व बचाव तथा जांच कार्य में लग गयीं। घटना के बाद पूरे दिल्ली में रेड अलर्ट जारी किया गया है। एजेंसियां विस्फोट की विभिन्न पहलुओं से जांच कर रही हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports