बिहार विधानसभा चुनाव : 203 सीटों के परिणाम घोषित, राजग ने 170 सीटें जीती, महागठबंधन के हिस्से में 28 सीटें


पटना।  बिहार विधानसभा चुनाव में  राजग ने 170 सीटों पर जीत हासिल कर ली है। वहीं अब तक के परिणाम और रूझान के अनुसार महागबंधन के हिस्से में 28 सीटें आई है। चुनाव आयोग की ओर से सभी 243 बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम/रुझान के जारी आंकड़े के अनुसार राजग के घटक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 80 सीटो पर जीत हासिल की ली है जबकि 09 सीटों पर उसके उम्मीदवार आगे चल रहे हैं। 


जनता दल यूनाईटेड (जदयू) के 67 उम्मीदवार जीत दर्ज कर चुके हैं जबकि 17 सीटों पर उनकी पार्टी के प्रत्याशी बढ़त बनाये हुये हैं। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने 16 सीटें जीती है जबकि तीन सीटों पर उनके उम्मीदवार अपने निकटतम प्रतिद्धंदी से आगे चल रहे है। हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) ने चार सीटों पर जीत दर्ज की है और एक पर उसे बढ़त हासिल है।राष्ट्रीय लोक मोर्चा (रालोमो) 03 सीटें जीत चुका है और एक सीट पर उसकी बढ़त कायम है।



दूसरी तरफ  महागठबंधन में शामिल राजद के 20 उम्मीदवार चुनाव जीत चुके है और पांच प्रत्याशी बढ़त के साथ मैदान में डटे हुये हैं। कांग्रेस के छह प्रत्याशी जीत दर्ज कर चुके हैं। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी माक्र्सवादी- लेनिनवादी (भाकपा- माले) के दो प्रत्याशी जीत दर्ज कर चुके हैं। माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) का एक उम्मीदवार जीत दर्ज कर चुका है। इसके अलावा ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल-मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के पांच उम्मीदवार जीत दर्ज कर चुके हैं। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के एक उम्मीदवार मतगणना में अपने प्रतिद्वंद्वी से आगे चल रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports