भिलाई। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) भिलाई अपने नालंदा हॉल परिसर में 10 नवम्बर 2025 को पांचवें दीक्षांत समारोह की मेजबानी के लिए पूरी तरह तैयार है। समारोह में केंद्र शासित प्रदेश जम्मू एवं कश्मीर के माननीय उपराज्यपाल श्री मनोज सिन्हा मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे और दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे। अडानी सीमेंट के डब्ल्यूटीडी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री विनोद बहेटी इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। समारोह की अध्यक्षता आईआईटी भिलाई के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के अध्यक्ष करेंगे।
इस दीक्षांत समारोह में 2025 के स्नातक बैच के 269 विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की जाएगी, जिनमें 25 डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी (PhD), 24 मास्टर ऑफ साइंस (MSc), 58 मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी (MTech), 10 बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (BTech - ऑनर्स) और 152 बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (BTech) के छात्र शामिल हैं।
संस्थान स्वर्ण पदक (Institute Gold Medal) उस बीटेक छात्र को प्रदान किया जाएगा जिसने अपने बैच में सर्वाधिक संचयी ग्रेड बिंदु औसत (सीजीपीए) प्राप्त किया हो। निदेशक स्वर्ण पदक (Director’s Gold Medal) बीटेक और एमटेक के उन छात्रों को दिया जाएगा जिन्होंने शैक्षणिक एवं सह-पाठ्यक्रम दोनों क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। उत्कृष्ट महिला छात्रा के लिए निदेशक स्वर्ण पदक बीटेक, बीटेक (ऑनर्स) और एमएससी में समग्र रूप से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली छात्रा को प्रदान किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, विभिन्न शाखाओं और कार्यक्रमों में सर्वाधिक सीजीपीए प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सीनेट पुरस्कार (Senate Awards) से सम्मानित किया जाएगा।
भारत सरकार की “डिजिटल इंडिया” पहल के अनुरूप आईआईटी भिलाई ने शैक्षणिक नवाचार की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए अपने छात्रों को डिजिटल डिग्री प्रमाणपत्र प्रदान करने की परंपरा जारी रखी है। यह पहल भारत में किसी शैक्षणिक संस्थान द्वारा शुरू किया गया अपने तरह का पहला नवाचार है। डिग्री प्रमाणपत्र को अधिकृत हस्ताक्षरकर्ताओं द्वारा डिजिटल रूप से प्रमाणित किया जाएगा तथा दीक्षांत समारोह के दिन स्नातकों को पेन ड्राइव के माध्यम से प्रदान किया जाएगा। यह पहल संस्थान की पर्यावरण संरक्षण और सतत विकास के प्रति प्रतिबद्धता को भी रेखांकित करती है।
