'डमीÓ अमेरिकी युद्धपोत को मार गिराने का ईरान का कदम निंदनीय: अमेरिका


वाशिंगटन। अमेरिका ने हरमूज जलडमरूमध्य में मॉक ड्रिल के दौरान अमेरिकी विमानवाहक युद्धपोत के प्रतिरूप (डमी) को मार गिराने के ईरान के कदम की निंदा की है और इसे उसका (ईरान का) गैरजिम्मेदाराना तथा उतावला व्यवहार बताया है। अमेरिका की नौसेना ने ईरान के इस कदम की निंदा करते हुए कहा कि ईरान का यह कदम गैर जिम्मेदार तथा दुस्साहसी है और इसके जरिये उसने अमेरिका पर दबाव बनाने की कोशिश की है। ईरान ने यह कार्रवाई ऐसे समय में की है, जब खाड़ी जल क्षेत्र में दोनों देशों के बीच तनाव है। उल्लेखनीय है कि ईरान ने हरमूज जलडमरूमध्य में मंगलवार को मिसाइल के जरिये अमेरिका के डमी विमानवाहक पोत को मार गिराया था। ईरान ने इस मॉक ड्रिल को 14वें पैगम्बर मोहम्मद का नाम दिया था।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports