मोदी सरकार की लापरवाही से फैली कोरोना माहमारी : श्रीनिवास


नई दिल्ली। युवक कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी आरोप लगाया है कि मोदी सरकार कोरोना को लेकर गंभीर नहीं रही और उसकी लापरवाही के कारण देश में यह महामारी तेजी से फैली है। कोरोना को रोकने में सरकार के नाकाम रहने पर युवक कांग्रेस के यहां कनॉट प्लेस में आयोजित विरोध प्रदर्शन को संबोधित करते हुए श्री श्रीनिवास ने कहा कि केंद्र सरकार की लापरवाही के कारण देश में कोरोना मरीजों की संख्या 15 लाख के पार पहुंच गयी है और इसमें लगातार इजाफा हो रहा है। उन्होंने तंज करते हुए कहा कि सबके खाते में 15 लाख रुपये आने की बात कर सत्ता में आयी मोदी सरकार किसी खाते में 15 लाख रुपये तो नहीं दे सकी लेकिन उसके रवैये के कारण देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या जरूर 15 लाख को पार कर गयी है।
युवक कांग्रेस के अघ्यक्ष ने कहा "कोरोना महामारी को रोकने में सरकार के कुप्रबंधन के कारण हालात लगतार बिगड़ रहे हैं और गरीबों के पास दो वक्त की रोटी नही है। सरकार ने कोरोना के टेस्ट की कीमत भी 4000 रुपये कर दी है। गरीब और भूखी जनता कहां से टेस्ट कराएगी। महामारी बढ़ रही है, प्रवासी कामगारों के लिए कोई नीति नहीं, गरीबों के लिए कोई योजना नहीं हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports