दिल्ली में कोरोना रिकवरी दर 88 प्रतिशत के पार


नई दिल्ली। राजधानी में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से मरीजों के ठीक होने की संख्या में निरंतर वृद्धि और नये मामले कम आने से सोमवार को रिकवरी दर 88.68 प्रतिशत पर पहुंच गई । दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से आज जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान नये मामले तेजी से घटकर 613 रह गए। कल 1075 मामले आए थे। दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या एक लाख 31 हजार 219 पहुंच गयी।
दिल्ली में 20 जुलाई के बाद कोरोना के मामले फिर एक हजार से कम आए हैं। बीस जुलाई को 27 मई अर्थात 54 दिन बाद पहली बार एक हजार से कम 957 मामले आए थे। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के जुलाई अंत तक दिल्ली में कोरोना के मामले साढ़े पांच लाख पहुंच जाने की आशंका के बाद केंद्रीय गृहमंत्री ने 15 जून को राजधानी की स्थिति काबू से बाहर होने पर कमान संभाली और तबाड़तोड़ कदम उठाए। इसके बाद राजधानी में वायरस काबू करने में बड़ी सफलता मिली। दिल्ली में 23 जून को 3947 एक दिन के सर्वाधिक मामले आए थे।
दिल्ली के लिये राहत की बात यह है कि मरीजों के स्वस्थ होने की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। इस दौरान 1497 मरीजों के ठीक होने से कुल एक लाख 16 हजार 372 संक्रमण को शिकस्त दे चुके है और रिकवरी दर बढ़कर 88.68 प्रतिशत पर पहुंच गई है। इस दौरान 26 और लोगों की मौत होने से मृतकों की कुल संख्या 3853 हो गयी है।
राजधानी में सक्रिय संक्रमितों की संख्या भी और घटकर 10994 रह गई। इसमें से 6638 होम आइलोशन में और 2835 अस्पतालों में भर्ती हैं। शेष का अन्य कोविड केंद्रों पर उपचार चल रहा है। कोरोना जांच में पिछले कुछ दिनों में आई तेजी से कुल जांच का आंकड़ा 9,58,283 पर पहुंच गया है। पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 11 हजार से अधिक जांच की गई। कुल 11506 में से आरटीपीसीआर जांच 3821 और रैपिड एंटीजेन जांच 7685 थीं। दिल्ली में 10 लाख की जनसंख्या पर जांच का औसत 50435 पहुंची। दिल्ली में कोरोना बेड की कुल संख्या 15,271 हैं जिसमें से 2835 भरे हुए हैं और 12,436 खाली हैं। निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या 714 से बढ़कर 716 हो गई।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports