सशस्त्र सेनाओं को शहीदों के साहस पर गर्व : जनरल रावत


नई दिल्ली। चीफ ऑफ डिफेन्स स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने जम्मू कश्मीर के हंदवारा में आतंकवादियों के साथ लोहा लेते हुए शहीद हुए सैन्यकर्मियों तथा एक पुलिसकर्मी के साहस और हिम्मत की सराहना करते हुए कहा कि सशस्त्र सेनाओं को उनपर गर्व है। जनरल रावत ने आज यहां एक वक्तव्य में कहा हंदवारा आपरेशन देश और उसके लोगों की सुरक्षा के प्रति सुरक्षा बलों की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि कमांडिंग अफसर ने अपनी टीम का नेतृत्व करते हुए मोर्चा संभाला और सर्वोच्च बलिदान दिया। यह सेना के खुद से पहले सेवा के लक्ष्य का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि सशस्त्र सेनाओं को इन सभी शहीदों की हिम्मत और साहस पर गर्व है कि उन्होंने आतंकवादियों का सफाया कर दिया। सेनाएं उन्हें सलाम करती है और उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करती है। उल्लेखनीय है कि शनिवार देर शाम इस अभियान में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सेना का एक कर्नल, एक मेजर , दो जवान और जम्मू कश्मीर पुलिस का एक उप निरीक्षक शहीद हो गये थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports