मोदी और केजरीवाल ने गुड फ्राइडे पर किया यीशु को याद


नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को ईसाइयों के प्रमुख त्योहार गुड फ्राइडे के अवसर पर ईसा मसीह को याद करते हुए कहा कि उन्होंने अपनी पूरा जीवन दूसरों की सेवा में समर्पित कर दिया। श्री मोदी ने ईसा मसीह को याद करते हुए ट्विटर पर कहा, "ईसा मसीह ने अपना जीवन दूसरों की सेवा में समर्पित कर दिया। उनका साहस और सत्यता हमेशा अडिग रही और न्याय के प्रति उनकी समझ भी ऐसी ही रही। गुड फ्राइडे पर हम उन्हें और सत्य के प्रति उनके समर्पण, सेवा और न्याय को याद करते हैं। श्री केजरीवाल ने कहा, "गुड फ्राइडे के अवसर पर सभी को मेरी शुभकामनाएं। यह प्रार्थना और ईसा मसीह की करुणा, सेवा और बलिदान को याद करने का दिन है। उल्लेखनीय है कि ईसाई समुदाय गुड फ्राइडे को पवित्र दिन के तौर पर मनाता है। इस दिन प्रभु यीशु को सूली पर चढ़ा दिया गया था। गुड फ्राइडे के दिन ईसाई समाज के लोग चर्च में जाकर ईसा मसीह को याद करते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports