फंसे नागरिकों को निकालने वाली उड़ानों को दें त्वरित मंजूरी: आईसीएओ


मॉन्ट्रियल/नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन (आईसीएओ) ने दुनिया भर के देशों से उनके यहाँ फँसे विदेशी नागरिकों को निकालने वाली उड़ानों को त्वरित मंजूरी देने के लिए कहा है।
संयुक्त राष्ट्र की नागरिक उड्डयन संबंधी एजेंसी ने बुधवार को जारी नये मश्विरे में यह बात कही है। उसने कहा कि कई देशों ने हवाई यातायात पर प्रतिबंध बढ़ा दिये हैं। ऐसे में सरकारों को विदेशी नागरिकों को ले जाने वाली उड़ानों को जल्द मंजूरी देनी चाहिये - चाहे वे सरकारी विमान हो, मानवीय उड़ानें हों या स्वदेश वापसी वाली वाणिज्यिक उड़ानें। इन विमानों के प्रवेश, प्रस्थान और ट्रांजिट की अनुमति देने की उसने वकालत की है। आईसीएओ की महासचिव डॉ. फैंग लिउ ने कहा कि अपने नागरिकों तथा अन्य पात्र लोगों को दूसरे देशों से निकालने के लिए किसी देश की सरकार द्वारा संचालित उड़ानों को स्वदेश वापसी उड़ानों का दर्जा दिया जा सकता है। इससे स्वदेश वापसी उड़ानों के लिए विमानों के प्रवेश, प्रस्थान और ट्रांजिट के लिए जरूरी अनुमति सुनिश्चित हो सकेगी।" लोगों को स्वदेश ले जानी वाली वाणिज्यिक उड़ानों के बारे में आईसीएओ ने सदस्य देशों को इस संबंध में उनकी जिम्मेदारी याद दिलाई और कहा कि उन्हें मंजूरी प्रदान करने की प्रक्रिया की समीक्षा कर त्वरित मंजूरी सुनिश्चित करनी चाहिये।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports