हरियाणा के राज्यपाल लेंगे 30 प्रतिशत कम वेतन, पीएम कोष में देंगे 11 लाख रूपये



चंडीगढ़ । केंद्र सरकार के फैसले के तहत हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने भी अगले एक वर्ष तक तीस प्रतिशत कम वेतन लेने का फैसला लिया है जो अंशदान के रूप में प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा कराया जाएगा।

श्री आर्य ने आज यहां यह जानकारी देते हुये बताया कि उन्होंने अपने ऐच्छिक कोष से भी 11 लाख रूपये की राशि हरियाणा कोरोना राहत कोष में देने को मंजूरी प्रदान की है। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार ने कोविड-19 संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए सभी प्रभावी कदम उठाए गए हैं। उन्होंने प्रदेश की जनता से फिर अपील की है कि सरकार द्वारा समय-समय पर जारी किए गए निर्देशों का पालन करें। प्रदेश में चल रहे लाॅकडाउन को सफल बनाएं और सोशल डिसटेंसिंग की अनुपालना सुनिश्चित करें। इस वैश्विक महामारी से बचाव का सोशल डिसटेंसिंग ही एक मात्र उपाय है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports