पाकिस्तान में कोराना के 190 नये मामले,4788 संक्रमित


इस्लामाबाद। पाकिस्तान में पिछले 24 घंटों के दौरान कोराना वायरस (कोविड-19) के 190 नये मामले सामने आये और संक्रमितों की संख्या 4788 हो गयी है। कोरोना से अब तक 71 लोगों की मौत हो चुकी है।
पाकिस्तान सरकार ने शनिवार को बताया कि पंजाब प्रांत में कोराना संक्रमितों की सर्वाधिक मामले सामने आये हैं जहां अब तक 2336 लोग संक्रमित पाये गये हैं। सिंध प्रांत में 1214 मामलों की पुष्टि हुई है। पिछले 24 घंटों के दौरान पांच कोराना मरीजों की मौत होने के बाद देश में इस वायरस के संक्रमण से मरने वाली की कुल संख्या 71 हो गई है। देश के चिकित्सा अधिकारियों ने अब तक कोरोना के 57836 परीक्षण किये हैं जिसमें पिछले 24 घंटों में किये गए 2457 परीक्षण भी शामिल हैं। कोरोना से संक्रमित 762 मरीज ठीक होकर घर लौट गये हैं। कोरोनो के पॉजिटिव मरीजों के इलाज के लिए आवश्यक पीपीई किट की कमी के विरोध में क्वेटा शहर में सोमवार को प्रदर्शन कर रहे 150 डॉक्टरों और चिकित्सा कर्मियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports