जर्मनी में 1775 नये लोग कोरोना से संक्रमित



बर्लिन। जर्मनी में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस 'कोविड-19Ó के 1775 मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 141672 हो गयी है जबकि इस दौरान मृतकों के 110 मामले सामने आने के साथ ही मरने वालों की संख्या बढ़कर 4404 हो गयी है। नये आंकड़ों के मुताबिक संक्रमितों के रविवार को आये 2458 नये मामलों में गिरावट आया है जबकि मृतकों के संख्या 184 से गिरकर 110 हो गयी है। ताजे आंकड़ों के अनुसार, अधिकांश मामले बावरिया (37,849), उत्तरी राइन-वेस्टफेलिया (28,971) और बाडेन-वुर्टेमबर्ग (28,253) में दर्ज किए गए हैं। बर्लिन में 5,196 मामले हैं।
कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या में 3500 की वृद्धि दर्ज की गयी है जिससे यह बढ़कर 91500 हो गयी है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports