रूस में कोरोना वायरस संक्रमित महिला की मौत

मॉस्को। रूस की राजधानी मॉस्को में कोरोना वायरस (कोविड-19) से पीडि़त एक बुजुर्ग महिला की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गयी है। महिला पहले से ही कई गंभीर बीमारियों से जूझ रही थी। अस्पताल के प्रमुख चिकित्सक ने गुरुवार को बताया कि 79 वर्षीय महिला पहले से मधुमेह, उच्च रक्तचाप और दिल की धमनियों की बीमारी से ग्रस्त थी। उन्हें 13 मार्च को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इंडोनेशिया में कोविड-19 के संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 25 हो गयी है तथा कुल 309 मामले सामने आये हैं। कोरोना वायरस से संबंधित मामलों के प्रवक्ता अचमैड यूरियांतो ने बताया कि देश भर में 82 नये मामले सामने आये हैं और 15 लोग उपचार के बाद स्वस्थ हो गये हैं।्र राष्ट्रपति जोको विडोडो ने संबंधित अधिकारियों को अधिक अस्पतालों में कोविड-19 की जांच कराने का आदेश दिया है। कुवैत में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के छह नये मामले सामने आये हैं। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 148 हो गयी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल्ला अल सनद ने गुरुवार को बताया कि 148 में से 18 लोग स्वस्थ हो गये हैं और 130 का इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि पांच लोग गहन चिकित्सा कक्ष में भर्ती हैं जिनमें से दो की हालत स्थिर है जबकि तीन की स्थिति अब भी गंभीर हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports