दिल्ली में रेस्टोरेंट में बैठकर खाना खाने पर लगी रोक

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव के लिए एक बड़ा फैसला करते हुए गुरुवार को राजधानी के सभी रेस्टारेेंट में बैठकर खाना खाने पर रोक लगा दी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यहां संवाददाताओं से कहा कि राजधानी के सभी रेस्टोरेंट में 31 मार्च तक आगंतुकों के बैठकर खाना खाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है हालांकि लोग पैक करवाकर खाना ले जा सकेंगे। उन्होंने कहा कि आदेश का उल्लंघन करने वाले रेस्टोरेंट संचालकों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी। लापरवाही बरतने वालों को गिरफ्तार भी किया जायेगा। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports