इक्वाडोर में कोरोना वायरस के चलते स्वास्थ्य आपातकाल घोषित

मॉस्को। दक्षिण अफ्रीकी देश इक्वाडोर में कोरोना वायरस के चलते स्वास्थ्य आपातकाल घोषित कर दिया गया है और बाहर से आने वाले देशों के लोगों को अनिवार्य तौर पर अलग रखने के आदेश जारी किए गए हैं। गौरतलब है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन(डब्ल्यू एच ओ) ने बुधवार को कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया है। स्वास्थ्य मंत्री लेनिन मोरिनो ने एक ट्वीट कर कहा," इक्वाडोर में कोरोना वायरस के चलते स्वास्थ्य आपातकाल घोषित, बाहर से आने वाले देशों ने नागरिकों को अपने अपने घरों में अनिवार्य तौर पर अलग रखने को कहा गया है।" इस बीच राष्ट्रपति ने कहा कि 22 अस्पतालों में स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं बढ़ा दी गई है और अब देश से साबुन, मास्क और संक्रमण नाशक दवाओं के बाहर भेजने पर रोक लगा दी गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बुधवार तक कोरोना वायरस के 17 मामलों की पुष्टि की गई थी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports