बीजिंग में छह दिनों में मॉस्क फैक्टरी लगाई जाएगी

बीजिंग। चीन में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए चीनी सरकार ने यहां राजधानी में एक औद्योगिक इमारत को अगले छह दिनों में एक मास्क फैक्ट्री में तब्दील करने का निर्णय लिया है ताकि इनकी बढ़ती मांग को पूरा किया जा सके। इस फैक्ट्री को चीन कंस्ट्रक्शन फस्र्ट ग्रुप की तरफ से बनाया जाएगा और यह रोजाना 250,000 मास्क बनाएगी। इसके लिए आज ही से निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है और इसे शनिवार तक पूरा कर लिया जाएगा। यहां काम करने वाले मजदूरों की स्वास्थ्य जांच का विशेष ध्यान रखा जाएगा और रोजाना उनके शरीर के तापमान का आंकड़ा रखा जाएगा। चीन में इस संक्रमण को देखते हुए लोग अपने बचाव के लिए मॉस्क खरीद रहे हैं और इनकी मांग में काफी जोरदार उछाल आया है।
चीनी सरकार ने मांग और आपूर्ति के बीच के अंतर को पाटने के लिए चिकित्सा सामग्री उत्पादकों को मास्क उत्पादन के लिए प्रोत्साहित किया है। कोरोना वायरस के नए विषाणु का सबसे पहले दिसंबर में पता लगा था और अब तक यह विश्व के 25 से अधिक देशों में फैल चुका है। चीन में इससे 1700 से अधिक लोगों की मौत हो गयी है और अब तक सत्तर हजार से अधिक लोग संक्रमित हो गए हैं। चीन से बाहर 800 से अधिक लोग इस विषाणु से संक्रमित हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports