तंजानिया में बाढ़ से 13 मरे, 15000 बेघर

दार अस सलाम। तंजानिया में लिंडी क्षेत्र के किलवा जिले में भयंकर बाढ़ से कम से कम 13 लोगों की मौत हो गयी और 15,096 लोग बेघर हो गये हैं। किलवा के जिला आयुक्त क्रिस्टोफर नग्यूबियागई ने शनिवार को बताया कि मूसलाधार बारिश के कारण आयी बाढ़ से सैकड़ों हेक्टेयर खेत बर्बाद हो गये और बड़ी संख्या में मवेशी मारे गये। उन्होंने बताया कि 26 जनवरी से आयी बाढ़ के कारण किलवा के 90 में से 16 गांव के लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। जिला प्राधिकरण ने चार आश्रय गृहों का निर्माण किया है जिनमें 8000 बेघर लोगों ने शरण ली है। बाकी 7096 लोग अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के यहां ठहरे हैं। अधिकारियों ने व्यापारियों और संगठनों से पीडि़तों की मदद के लिये खाद्य, पानी, दवा, टेंट, कंबल, गद्दे और कपड़े आदि दान करने की अपील की है। मवांजा क्षेत्र के पुलिस कमांडर साफिया जोंगो ने बताया कि सभी पीडि़तों को सुरक्षित स्थानों ले जाया गया है। तंजानिया मौसम विज्ञान प्राधिकरण ने रविवार को मौसम की ताजा जानकारी देते हुए पूर्वी अफ्रीका के 10 से ज्यादा क्षेत्रों में भारी बारिश होने की आशंका जतायी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports