दिल्ली में अकाली दल का भाजपा को समर्थन

नई दिल्ली। शिरोमणि अकाली दल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों के समर्थन करने की घोषणा कर दोनों दलों के बीच विवाद होने के अटकलों पर विराम लगा दिया है ।  अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने बुधवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में भाजपा को समर्थन देने की घोषणा की। इस अवसर पर भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा और पार्टी के कुछ अन्य नेता उपस्थित थे।  श्री बादल ने कहा कि उन्होंने कभी भी भाजपा से गठबंधन नहीं तोड़ा। अकाली दल भाजपा गठबंधन केवल एक राजनीतिक गठबंधन नहीं बल्कि भावनात्मक है । दोनों दलों का गठबंधन देश और पंजाब के हित में है। गठबंधन में कुछ संवादहीनता की स्थिति थी, जो दूर हो गयी है ।  श्री नड्डा ने कहा कि अकाली दल भाजपा गठबंधन सबसे पुराना और मजबूत है। भविष्य में यह और मजबूत होगा। भाजपा को विश्वास है कि दिल्ली चुनाव में सिख समुदाय का समर्थन उसे मिलेगा। उन्होंने अकाली दल का समर्थन देने के लिये आभार प्रकट किया ।  उल्लेखनीय है कि लम्बे अर्से से भाजपा और अकाली दल गठबंधन दिल्ली विधानसभा चुनाव मिलकर लड़ते रहे थे लेकिन इस बार दोनों के बीच गठबंधन नहीं हो सका। अकाली दल हरि नगर, तिलक नगर और शाहदरा सहित पांच विधानसभा सीटें चाहती थे । दोनों दलों के बीच नागरिकता संशोधन कानून को लेकर भी मतभेद हाल में उभरा है।  

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports