द. कोरिया में कोरोना वायरस के 11 मामलों की पुष्टि

सोल। दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस के चार और नये मामलों की पुष्टि हो गयी है जिसके बाद देशभर में वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 11 हो गयी है। इससे पहले इसके पीडि़तों की संख्या सात थी।  रोग नियंत्रण एवं रोकथाम विभाग ने शुक्रवार को बताया कि एक 28 वर्षीय युवक भी इस खतरनाक वायरस की चपेट में आ गया है जो कि 23 जनवरी को दक्षिण कोरिया आने के दौरान किंगदाओ शहर होते हुये वुहान शहर से गुजरा था।  विभाग के अनुसार एक और मामला एक 62 वर्षीय महिला का है जो 23 जनवरी को वुहान शहर से लौटी थी जबकि अन्य चार लोगों को यह संक्रमण संक्रमित लोगों के साथ संपर्क आने कारण हुआ है।  इससे पहले गुरुवार को कोरोना वायरस के दो मामले दर्ज किये थे। अधिकारी ने बताया कि संक्रमित लोगों से संपर्क में आये और 14 जनवरी के बाद वुहान शहर से आये लोगों की भी जांच की जायेगी।  गौरतलब है कि तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस का फिलहाल कोई रोक थाम नजऱ नहीं आ रहा है और यह वायरस अब तक 19 देशों में फैल चुका है। चीन में कोरोना वायरस के मरने वालों की संख्या बढ़कर 213 हो गयी है और 9692 मामलों की पुष्टि की जा चुकी है। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports