जिले के कुल 110837 बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक दी गई

कवर्धा। पूरे राज्य में चल रहे पल्स पोलियो कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य भर के बच्चों को पिलाई गई खुराक। जिला कबीरधाम में 19 से 21 जनवरी 2020 तक राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत जिले में शून्य से पांच वर्ष को पोलियों की खुराक दिया जा रहा है। जिले के कुल 110837 बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक दिये जाने का लक्ष्य है, जिसमें विकाखंड कवर्धा के 27 हजार 380, बोड़ला के 23 हजार 412, सहसपुर लोहारा के 19 हजार 526 और तथा पण्डरिया विकासखंड के 40 हजार 519 बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक दिया जायेगा। जिले में कुल 923 पोलियो बुथ, 114 ट्राजिस्ट टीम, 08 मेला-बाजार, तथा 19 मोबाईल टीम बनाया गया है। पल्स पोलियो कार्यक्रम के प्रथम दिवस पोलियो बुथ में बच्चों को पोलियों की खुराक पिलायी जानी है तथा द्वितीय एवं तृतीय दिवस में शेष छुटे बच्चों को घर-घर भ्रमण कर पोलियों की खुराक दी जानी है। पल्स पोलियो कार्यक्रम का जिला स्तरीय शुभारंभ आज 19 जनवरी 2020 को श्री अवनीश कुमार शरण कलेक्टर जिला कबीरधाम द्वारा पोलियो की खुराक पिलाकर शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम के अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विजय दयाराम के., मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री सुरेश कुमार तिवारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुश्री नीलू धृतलहरे, शिशु स्वास्थ्य सलाहकार श्री अनुपम शर्मा, विभागीय कर्मचारी सहित बच्चें एवं पालकगण उपस्थित रहे। कलेक्टर द्वारा जिला एवं विकासखंड स्तर से आयोजित समस्त बुथों का निरीक्षण करने तथा पहुच विहीन क्षेत्रों में मोबाईल टीम द्वारा भ्रमण कर प्रतिरक्षण स्थल पहुंच कर प्रतिरक्षित करने के आवश्यक निर्देश दिये गये। साथ ही वैक्सीन रख-रखाव पर विशेष ध्यान देने के लिए भी कहा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports