राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर 100 प्रतिशत मतदान वाले मतदान केन्द्र की बी.एल.ओ. श्रीमती गौरी सारथी को पुरस्कार


रायपुर।  राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर आज लोकसभा निर्वाचन-2019 के दौरान उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित होने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों में एक नाम आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती गौरी सारथी का भी था। वे जिस मतदान केन्द्र की बी.एल.ओ. (क्चशशह्लद्ध रुद्ग1द्गद्य ह्रद्घद्घद्बष्द्गह्म्) थीं वहां के सभी मतदाताओं ने लोकसभा आम निर्वाचन में अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा आज पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय प्रेक्षागृह में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि प्रदेश के मुख्य सूचना आयुक्त श्री एम.के. राऊत के हाथों उन्होंने पुरस्कार ग्रहण किया।
श्रीमती गौरी सारथी कोरिया जिले के कोरिया विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र क्रमांक-74, गिरजापुर की बी.एल.ओ. हैं। वहां की मतदाता सूची में 1,162 मतदाताओं के नाम दर्ज हैं। गिरजापुर मतदान केन्द्र लोकसभा आम निर्वाचन-2019 में शत-प्रतिशत मतदान दर्ज करने वाला  प्रदेश का एकलौता मतदान केन्द्र था। मतदान के लिए मतदाताओं को जागरूक और प्रेरित करने में सशक्त भूमिका के लिए उन्हें यह पुरस्कार दिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports