भूपेश बघेल की प्रियंका गांधी से हुई मुलाकात


  • प्रदेश के विकास सम्बंधी विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री (CM) भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel)  की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के साथ कल हुई मुलाक़ात कई मायनो में काफ़ी अहम् थी।  यह बघेल के राजनेतिक कोशल ओर प्रशासनिक दक्षता के अनुभवों को आपस में साझा करने के तौर पर भी देखा जा सकता हे । मुख्यमंत्री (CM) को प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा ओर सलाह के लिए उन्हें अपने निवास पर बुलाया था ।  मुख्यमंत्री बघेल (Baghel) रात्रि  8  बजे , उनसे मिलने उनके निवास पर पहुँचे । मुलाकात करीब 1  घंटे तक चली ।कुपोषण एवं एनिमिया (Anemia) की पीड़ा (Pain) से मुक्ति दिलाने की प्रदेश सरकार (State Government) के पहल की गांधी ने काफ ी सराहना की । प्रियंका गांधी, छत्तीसगढ़ के नक्सलवाद (Naxal) ओर आदिवासी इलाक में प्रदेश सरकार की नीति विश्वास, सुरक्षा ओर विकास की नीति से काफ ी प्रभावित हुई।  बघेल ने , श्रीमती गांधी को शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, महिलाओं के विकास सहित विभिन्न क्षेत्रों  में राज्य शासन द्वारा किए जा प्रयासों का बिंदुवार ब्योरा दिया । प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने प्रदेश सरकार (State Government) की अभिनवकारी पहल, सुराजी ग्राम योजना को अन्य राज्यों में भी लागू किए जाने पर उनसे सलाह ली ।
प्रियंका गांधी ने, मुख्यमंत्री बघेल से राज्यों में किए जानें हेतु, आर्थिक सुधारों ओर मंदी से निपटने पर उनसे सुझाव लिए । बघेल ने कहा कि, भले ही देश इस वक्त मंदी की मार से जूझ रहा हो, लेकिन छत्तीसगढ़ इस मंदी की मार से अछूता रहा है । ऑटो सेक्टर में उछाल और रोजगार बढऩे के बाद अब प्रदेश में रियल स्टेट में भी निवेश बढ़ा है। छत्तीसगढ़ में जमीनों की बिक्री में भी ऐतिहासिक बढ़ोतरी हुई है.। मुख्यमंत्री (CM) ने प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) को छत्तीसगढ़ आने का निमंत्रण (Invitation) दिया जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports