पीसीसी प्रभारी पीएल पुनिया को हटाने की अटकलें तेज


रायपुर । छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी पीएल पुनिया से जल्द ही प्रभार वापस लिया जा सकता है। इस बात का संकेत मिलने लगा है कि उनकी जगह किसी और को प्रदेश का कांग्रेस प्रभारी बनाया जा सकता है।  कांग्रेस सूत्रों की माने तो अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी से इस बात के संकेत मिल रहे हैं कि प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी पीएल पुनिया से यहां का प्रभार छीना जा सकता है और प्रभार किसी अन्य नेता को दिया जा सकता है। इसके पीछे बड़ा कारण यह बताया जा रहा है कि श्री पुनिया सत्ता और संगठन के मध्य बेहतर तालमेल बना पाने में असमर्थ दिख रहे हैं। राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद से ही सत्ता और संगठन में बेहतर तालमेल का अभाव दिख रहा है और संगठन से जुड़े नेताओं की नाराजगी भी समय-समय पर सामने आ रही है। यही वजह है कि आलाकमान इस गंभीर स्थिति को भांप चुकी है, लंबे संघर्ष और एकजुटता के बलबूते पर राज्य में १५ सालों से सत्ता में काबिज भारतीय जनता पार्टी की सरकार हटाने में कांग्रेसजनों ने बड़ी मेहनत की थी। संगठन से जुड़े नेताओं को उम्मीद थी कि राज्य में सत्ता परिवर्तन होने के बाद उनकी योग्यता और सहयोग का पूरा सम्मान किया जाएगा, लेकिन उनका यह अनुमान काफी हद तक गलत साबित हो रहा है। संगठन में लगातार असंतोष के स्वर भी सामने आते रहे हैं, यही वजह है कि अब अटकलें तेज हो गई हैं कि जल्द ही प्रभारी को बदला जाएगा।  

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports