पाकिस्तान ने भारत से जीवन रक्षक औषधियों के आयात की मंजूरी


इस्लामाबाद । जम्मू-कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा खत्म किए जाने और अनुच्छेद 370 के प्रावधान हटाये जाने के बाद बौखालाए पाकिस्तान के तेवर धीरे-धीरे ढीले पडऩे लगे हैं। पाकिस्तान ने इसके बाद भारत के साथ द्विपक्षीय व्यापार निलंबित कर दिया था किंतु मरीजों को राहत देने के लिए भारत की तरफ से जीवन रक्षक औषधियों के आयात को मंजूरी दे दी है।
पाकिस्तान सरकार ने सोमवार को भारत की तरफ से जीवन रक्षक औषधियों के आयात को स्वीकृति दी। जियो न्यूज के अनुसार यह अनुमति वाणिज्य मंत्रलाय ने दी है और इस संबंध में आदेश जारी किया है। पांच अगस्त को जम्मू-कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा हटाये जाने और अनुच्छेद 370 के प्रावधान खत्म किए जाने के बाद पाकिस्तान ने भारत के साथ आपसी व्यापार को निलंबित कर दिया था। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports