लोकसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं दिग्गी राजा


भोपाल । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है। 'दिग्गी राजा ' के नाम से लोकप्रिय पार्टी महासचिव ने सोमवार को ट्वीट करके कहा,“राघौगढ़ की जनता ने 1977 में जनता पार्टी की लहर के दौर में भी मुझ पर भरोसा जताया और जीत दिलाई। चुनौतियों को स्वीकार करना मेरी फितरत है। मेरे नेता राहुल गांधी जी जहां से कहेंगे,मैं वहां से लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए तैयार हूं।” उल्लेखनीय है कि सात दिसम्बर 1993 से आठ दिसम्बर 2003 तक की अवधि में मध्यप्रदेश में 10 साल तक कांग्रेस की सत्ता का केंद्र बिंदु रहे श्री सिंह ने तीसरी बार सरकार बनाने में असफल रहने के कारण स्वयं को प्रदेश की राजनीति से किनारा कर लिया था।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports