वेनेजुएला में बिजली केंद्रों की सुरक्षा के लिए हवाई निगरानी


कराकास, । वेनेजुएला सरकार ने बिजली आपूर्ति में हुए जोरदार व्यवधान के बाद ऊर्जा प्रणाली की रक्षा तथा भविष्य में एेसी घटनाओं को रोकने के लिए हवाई निगरानी शुरू की है। वेनेजुएला के रक्षा मंत्री व्लादिमीर पादरिनो लोपेज ने रविवार को पत्रकारों को बताया कि वेनजुएला सुरक्षा बलों ने बिजली आपूर्ति केंद्रों की सुरक्षा के लिए हवाई निगरानी अभियान शुरू किया है और सुरक्षा बलों ने सभी महत्वपूर्ण ठिकानों पर सुरक्षा कमान संभाल ली है।
गौरतलब है कि राष्ट्रीय बिजली आपूर्ति प्रदायक कोर्पोएलेक ने मुख्य गुरी पनबिजली संयंत्र में तोड़-फोड़ की सूचना दी थी जिसके बाद पूरे देश में गुरुवार को बिजली व्यवस्था बधित हो गई थी। मीडिया रिपोर्टों में कहा गया था कि वेनेजुएला के 23 में से 21 राज्यों में बिजली अापूर्ति नहीं है।
वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने अमेरिका पर वेनेजुएला के खिलाफ ऊर्जा युद्ध छेड़ने का आरोप लगाया है, हालाँकि अमेरिका ने इसमे अपनी भूमिका होने से इंकार किया है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports