पुलवामा फिदायीन हमले के मास्टरमाइंड के मारे जाने की रिपोर्ट

श्रीनगर । जम्मू कश्मीर के तराल में कल समाप्त हुए सुरक्षा बलोें के अभियान में दो आतंकवादी मारे गए हैं और उनमें से एक पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों के काफिले पर हुए फिदायीन हमले का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है। अाधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि यह अभियान अब पूरी तरह समाप्त हो चुका है और दोनों आतंकवादियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। गौरतलब है कि तराल के पिंगलिश गांव में रविवार तड़के कुछ आतंकवादियों के छिपे हाेने की गुप्त सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने एक खाेजी अभियान शुरू किया था और देर शाम तक पूरे इलाके की घेराबंदी होती रही। वहां एक घर में छिपे आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों को निशाना बनाकर गोलीबारी शुरू कर दी थी । रात को सुरक्षा बलों ने उस घर को विस्फोट से उड़ा दिया था और बाद में दो आतंकवादियों के शव तथा भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किया था।
सूत्रों ने बताया कि सोमवार तड़के तक पूरे क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी रहा और यह अब समाप्त कर दिया गया है। इनमें से एक अातंकवादी की पहचान मुदस्सिर अहमद खान,जैश कमांडर के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि वह अवंतीपोरा में सीआरपीएफ जवानों के काफिले पर किए गए आत्मघाती हमले का मास्टरमाइंड था।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports