39 गैर मान्यता प्राप्त पंजीकृत दलों को समान चुनाव चिह्न आवंटित


नयी दिल्ली । चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव के लिए 39 पंजीकृत और गैर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को चुनाव चिह्न आवंटित किया है। आयोग ने चुनाव चिह्न(आवंटन एवं आरक्षण) आदेश के पैरा 10 बी के तहत इन राजनीतिक दलों को यह चिह्न आवंटित किये हैं। आयोग के इस आदेश के तहत लोकसभा चुनाव में इन दालों के उम्मीदवार इन चुनाव चिह्न का इस्तेमाल कर सकेंगे। इन दलों में लोकतांत्रिक जनता दल, जनसंघ पार्टी, अम्बेडकर नेशनल कांग्रेस, बहुजन आवाम पार्टी, किसान मजदूर संघर्ष पार्टी, झारखंड मुक्ति मोर्चा (उलगुलन) और माकपा (मार्क्सवादी लेनिनवादी लिबरेशन)।
ये चुनाव चिन्ह मुक्त चुनाव चिह्न होंगे लेकिन इन दलों के उम्मीदवार जिन चुनाव क्षेत्रों में खड़ा होंगे वहां उन्हें यही चुनाव चिन्ह दिये जाएंगे। पर इन चुनाव क्षेत्रों के बाहर अगर काेई अन्य उम्मीदवार चुनाव लड़ता है तो उन्हें यह मुक्त चुनाव चिह्न आवंटित किया जा सकता है। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports