- कांग्रेस के सभी मोर्चा-प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों के साथ होगी चर्चा
रायपुर । लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस की तैयारियां तेज हो गई हैं। इसी कड़ी में प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी पीएल पुनिया कल राजधानी रायपुर पहुंच रहे हैं। श्री पुनिया लगातार दो दिनों तक कांग्रेस के सभी मोर्चा-प्रकोष्ठ और विभागों की बैठक लेेकर आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे।
कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी पीएल पुनिया कल राजधानी रायपुर पहुंच रहे हैं। उनका कार्यक्रम तय हो चुका है, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के विभिन्न विभागों, मोर्चा-प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों की वे लगातार बैठकें लेंगे और लोकसभा चुनाव के मद्देनजर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश भी देंगे। इस बैठक में न केवल पीसीसी के पदाधिकारी शामिल होगे, बल्कि प्रदेश के मंत्रियों व विधायकों को भी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर आवश्यक जिम्मेदारी दे सकते हैं। बताया जाता है कि लोकसभा चुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए इस दौरान रणनीति भी बनेगी और इसी रणनीति के तहत कांग्रेस आगे का कार्यक्रम तय करेगी। प्रदेश चुनाव समिति की बैठक भी प्रदेश प्रभारी की उपस्थिति मे ंहोगी, इस बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर जिलों को दिए गए टॉरगेट के अनुरूप समीक्षा होगी और जिलों के लिए तय कार्यक्रमों के आधार पर चुनाव प्रचार अभियान शुरू होगी। इधर कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर संकल्प शिविरों की शुरूआत 16 फरवरी से शुरू कर दी है।
यह है प्रदेश प्रभारी का तय कार्यक्रम :
पीसीसी सूत्रों ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी पीएल पुनिया कल राजधानी रायपुर आएंगे। श्री पुनिया के तय कार्यक्रम के अनुसार वे 01 मार्च शुक्रवार को दोपहर 12.30 बजे नियमित विमानसेवा से राजधानी रायपुर आएंगे। एवं दोपहर 2.15 बजे रायपुर में कांग्रेसजनों से भेंट एवं चर्चा करेंगे। दोपहर 3 बजे राजीव भवन में मंत्रियों की बैठक में शामिल होंगे तथा शाम 4 बजे राजीव भवन में समस्त विधायकों की बैठक में भाग लेंगे। 02 मार्च शनिवार को सुबह 11 बजे कांग्रेस भवन में आयोजित प्रदेश मोर्चा संगठन एवं प्रकोष्ठ विभाग की बैठक में भाग लेंगे। दोपहर 12 बजे राजीव भवन में जिला प्रभारियों की बैठक लेंगे। दोपहर 1 बजे राजीव भवन में ब्लाक प्रभारियों की बैठक लेंगे तथा दोपहर 2 बजे से जिला अध्यक्षों की बैठक लेंगे। शाम 4 बजे वे प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में शामिल होंगे और शाम 7.40 बजे रायपुर से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।
