राहुल ने वायुसेना के पायलटों को किया सलाम


नयी दिल्ली । कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादी ठिकानों पर कार्रवाई करने के लिए भारतीय वायुसेना के पायलटों को सलाम किया है। श्री गांधी ने भारतीय वायुसेना की मंगलवार तड़के की गई कार्रवाई की सराहना करते हुये टि्वटर पर लिखा, “मैं भारतीय वायुसेना के पायलटों को सलाम करता हूं।” इसके साथ ही कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रंदीपसिंह सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा,“वायु सेना के जाबाँज रणकुरों को नमन।” गौरतलब है कि वायु सेना के 12 मिराज विमानों ने पीओके में आज तड़के जैश के कई ठिकानो पर हमला कर उनको नष्ट कर दिया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports