एमजे अकबर के मानहानि मामले में प्रिया रमानी को मिली ज़मानत


नईदिल्ली । वरिष्ठ पत्रकार प्रिया रमानी को पूर्व केंद्रीय मंत्री एमजे अकबर द्वारा उनके खिलाफ दायर किए गए मानहानि मामले में जमानत मिल गई है. प्रिया रमानी ने एमजे अकबर पर यौन शोषण का आरोप लगाया था. मीटू कैंपेन के तहत सिर्फ प्रिया रमानी ही नहीं बल्कि दूसरी तमाम महिलाओं ने भी अकबर के ऊपर यौन शोषण का आरोप लगाया था. इसके विरोध में एमजे अकबर ने रमानी पर मानहानि का मुकदमा कर दिया जिसके बाद एडिशनल चीफ मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट समर विशाल ने रमानी को तलब किया था.
पटियाला हाउस कोर्ट से जमानत मिलने के बाद रमानी ने कहा, अगली तारीख दस अप्रैल की है. उस दिन मेरे खिलाफ चार्ज लगाया जाएगा. इसके बाद मुझे मौका मिलगा कि मै अपनी बात कोर्ट के सामने रख सकूं. मेरा सच मेरा बचाव करेगा.
यौन शोषण के आरोप के चलते एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने भी एमजे अकबर को निलंबित कर दिया था. इसके लिए गठित एक्ज़ीक्यूटिव कमेटी के सदस्यों का मानना था कि एमजे अकबर की सदस्यता को तब तक के लिए खत्म कर देना चाहिए जब यौन शोषण के मामले में कोई फैसला नहीं आ जाता. 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports