महत्वपूर्ण : रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण की तीनों सेनाप्रमुखों के साथ बैठक आज


नईदिल्ली । भारतीय वायुसेना की ओर से मंगलवार रात पीओके में की गई एयर स्ट्राइक के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है. सियालकोट में पाकिस्तान की तेज होती हलचल की मीडिया रिपोर्ट के बीच अब खबर आ रही है कि भारत की रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण, थलसेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत, वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बीरेंद्र सिंह धनोआ तथा नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लाम्बा के साथ आज अहम बैठक करने जा रही हैं.
भारतीय वायुसेना के हमले के बाद पाकिस्तान ने धमकी दी है कि वह भारत को किसी भी समय जवाब देगा. ऐसे में भारत की सेना को हाईअलर्ट पर रखा गया है. पाकिस्तान के बार्डर से लगे गांवों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. बताया जाता है कि श्रीनगर के आसपास के गांवों में मंगलवार रात से बिजली काट दी गई है. जम्मू के राजौरी तथा किश्तवार जिले में सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया गया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए इन इलाकों में जुलूस निकालने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है. इसी बीच खबर आ रही है कि भारत की रक्षामंत्री तीनों सेना प्रमुख के साथ आज मुलाकात करेंगी और हालात का जायजा लेंगी.
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले का बदला लेने के लिए भारतीय वायुसेना ने पीओके में घुसकर जैश के ठिकानों पर हमला किया था. मंगलवार रात करीब साढ़े तीन बजे एक साथ 12 मिराज-2000 लड़ाकू विमानों ने बालाकोट में आतंकियों के बड़े ठिकानों पर हमला किया और उसे पूरी तरह से तबाह कर दिया. सूत्रों के मुताबिक इस हमले में दो से तीन सौ आतंकियों से मारे जाने की सूचना है. 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports