- पाकिस्तान के झूठ की खुली पोल
नईदिल्ली। पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से पाकिस्तानी एयरफोर्स के स्न16 लड़ाकू विमान का मलबा मिला है. पाकिस्तान का ये विमान भारतीय एयरफोर्स ने मार गिराया था. इस विमान ने राजौरी सीमा पर भारत में घुसपैठ की थी, जिसके बाद भारत की कार्रवाई में ये नीचे जा गिरा था.
पाकिस्तानी वायुसेना का ये विमान पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर यानि पीओके में गिरा था, रिपोर्ट के मुताबिक इसका मलबा भी मिल गया है. इसकी तस्वीर भी सामने आ गई है, जिसके आसपास पाकिस्तानी सैनिक खड़े हैं और मलबे की जांच कर रहे हैं.
तस्वीर के साथ ही पाकिस्तान के झूठ की पोल खुल गई है क्योंकि वो लगातार इस बात से इनकार कर रहा था कि उनका कोई विमान भारतीय कार्रवाई में नष्ट हुआ है.
रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार को सोशल मीडिया पर इस मलबे की तस्वीर वायरल हो रही थी, जिसे मिग फाइटर प्लेन का मलबा बताया जा रहा था, लेकिन इंडियन एयरफोर्स के सूत्रों के मुताबिक ये एफ16 लड़ाकू विमान का मलबा है.
