गर्मी में ही नहीं, सर्दियों में भी सनस्क्रीन लगाना है जरूरी


सर्दियों का मौसम त्वचा के लिए काफी नुकसानदेह होता है क्योंकि इस समय चलने वाली ठंडी हवाएं जब स्किन पर पड़ती हैं तो स्किन बिल्कुल ड्राई होकर फटने लगती है। अब सर्दी का मौसम ज्यादा दिन तक टिकने वाला नहीं है ऐसे में नई क्रीम्स और लोशन पर पैसे खर्च करना फिजूलखर्ची हो सकती है। यहां हम स्किन को सर्दी की मार से बचाने के लिए कुछ ऐसे आसान टिप्स और ट्रिक्स के बारे में बता रहे हैं जिससे आपकी स्किन पूरे सीजन हेल्दी और सॉफ्ट रहेगी।
फेस मास्क करें यूज 
सर्दियों में स्किन को एक्सट्रा केयर की जरूरत होती है ऐसे में ड्राई फेस मास्क आपके लिए बेस्ट है। ये आपकी स्किन को जरूरत के हिसाब से पोषण देता है। नैचरल सामग्रियां जैसे ऐवकाडो, शहद, ऐलोवेरा और केले का मास्क आपकी स्किन के लिए काफी सेहतमंद हो सकता है। ये आपकी त्वचा को हाइड्रेटेड रखते हैं। इस फेस मास्क को लगाने के लिए इन सारी सामग्रियों को एक साथ ब्लेंड कर क्रिमी पेस्ट बना लें और 15 से 30 मिनट के लिए चेहरे पर लगाकर छोड़ दें।
सनस्क्रीन लगाएं 
आपको लगता होगा कि सर्दी के मौसम में सनस्क्रीन की कोई जरूरत नहीं होती है। अगर आप ऐसा सोचती हैं तो बिल्कुल गलत सोच रही हैं। इस मौसम में सूरज की किरणें काफी तेज होती हैं और स्किन को डैमेज कर सकती हैं। ऐसे में स्किन को प्रोटेक्ट करने के लिए सनस्क्रीन की जरूरत पड़ती है।
गर्म पानी से न नहाएं
सर्दी के मौसम में गर्म पानी से नहाना काफी आराम देता है लेकिन इससे स्किन पर बुरा असर पड़ता है। गर्म पानी से बहुत ज्यादा नहाने से आपकी स्किन ड्राई हो जाती है। इसलिए सर्दियों में गर्म नहीं बल्कि गुनगुने पानी से नहाएं और 5-10 मिनट से ज्यादा न नहाएं।
ड्राई स्किन के लिए
सर्दियों में आप अपना बॉडी लोशन भले ही रेग्युलर लगा रहे हों लेकिन फिर भी आपकी स्किन से ड्राईनेस नहीं जाती और आपकी स्किन में इचिंग भी होती है। क्योंकि इस समय आपकी स्किन बॉडी लोशन को सही तरीके अब्जॉर्ब नहीं करती है। इसलिए नहाने के तुरंत बाद ही बाथरूम में ही बॉडी लोशन लगा लें क्योंकि नहाते समय स्किन के सारे पोर्स खुले होते हैं जिससे आपकी स्किन लोशन को अच्छी तरह से अब्जॉर्ब कर लेती है।
ड्राई होंठों के लिए
सर्दियों में अक्सर होंठ ड्राई होकर फटने लगते हैं जिससे काफी जलन होती है। होठों की जलन को दूर करने के लिए अपने फेवरिट लिप बाम लगाने से पहले एक ठंडे टी बैग को लिप्स पर रखें , ये आपके लिप्स को अंदर से ठंडक देगा और जलन भी दूर हो जाएगी। इसके अलावा खूब पानी पिएं अगर शरीर हाईड्रेटेड रहेगा तो होंठ नहीं फटेंगे। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports