इस अवसर पर बनारस से डॉ. सीताराम दुबे, पुरातत्व विद श्री ए.के.शर्मा, नीदरलैण्ड से डॉ. श्रीमती नतास्जा बोस्मा, संचालक श्री चन्द्रकांत उईके सहित कला संस्कृति से जुड़े वरिष्ठजन तथा पुरातत्व विद बड़ी संख्या में उपस्थित थे। यह संगोष्ठी संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग द्वारा आयोजित की गई।