सोने-चांदी की चमक पड़ी फीकी


नयी दिल्ली । अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में रही गिरावट के बीच घरेलू बाजार में जेवराती मांग की सुस्ती से बीते सप्ताह दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 390 रुपये लुढ़ककर 31,460 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। इस दौरान सिक्का निर्माताओं के उठाव में आयी कमी और औद्योगिक मांग की सुस्ती से चाँदी भी 1,040 रुपये फिसलकर 36,560 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी। लंदन और न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, गत सप्ताह लंदन का सोना हाजिर शुक्रवार को सप्ताहांत पर गिरावट में 1,222.20 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा भी लुढ़ककर सप्ताहांत पर 1,227.80 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि डॉलर की तुलना में रुपये की मजबूती से पीली धातु दबाव में रही। इस बीच विदेशों में चाँदी हाजिर भी गिरावट के साथ सप्ताहांत पर 14.15 डॉलर प्रति औंस पर आ गयी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports